कार्तिक आर्यन ने हाल ही में शादी के मंडप से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई.
दरअसल, कार्तिक और कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाले हैं. उन्होंने फिल्म से शादी के सीन की एक तस्वीर साझ की.
फोटो में कार्तिक आर्यन क्रीम कलर की शेरवानी पहने दूल्हे के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. गले में माला और सिर पर पगड़ी पहने कार्तिक काफी जंच रहे हैं.
वहीं, कियारा आडवाणी दुल्हन बनी हुई हैं. कियारा और कार्तिक दूल्हे-दुल्हन के लुक में मंडप में बैठे हुए हैं. दोनों प्यार भरी नजरों से एक दूसरे को देख रहे हैं.
इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस दंग रह गए, क्योंकि कियारा और कार्तिक की ये फोटो काफी हद तक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की फोटो से मैच हो रही है.
कार्तिक और कियारा की पोस्ट को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- अरे मुझे लगा सचमें शादी हो गई. दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगा कार्तिक ने भी शादी कर ली, हार्ट अटैक आने वाला था. अन्य ने लिखा-फोटो देखकर दिल की धड़कन तेज हो गई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक और कियारा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगे. फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'सत्यप्रेम की कथा' कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की साथ में दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनो ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया में नजर आए थे.