वायलेंट हुए कार्तिक, शख्स को गिटार से पीटा, पास खड़ी देखती रह गईं श्रीलीला, Video

1 APR 2025

Credit: Instagram

कार्तिक आर्यन एक शख्स को इतनी बुरी तरह पीट रहे हैं कि आप देखकर दंग रह जाएंगे. सामने आए वीडियो में वो काफी वायलेंट होते दिखे. 

कार्तिक का वीडियो वायरल

वीडियो में एक शख्स स्टेज पर खड़ा कुछ कहता दिख रहा है, वहीं पास में श्रीलीला गिटार बजा रही हैं. कार्तिक की हरकत देख वो हैरान रह जाती हैं.

कार्तिक अचानक स्टेज पर आते हैं और गिटार से उस पर एक के बाद एक वार करते हैं. वो उसे मारने के लिए वहां मौजूद भीड़ के बीच भी कूद पड़ते हैं. 

हालांकि ऐसा कार्तिक ने असल में नहीं किया है. दरअसल ये उनकी आनेवाली फिल्म आशिकी 3 की शूटिंग का हिस्सा है. 

गंगटोक में हो रही आशिकी 3 की शूटिंग का एक और वीडियो सामने आया जहां कार्तिक स्टेज पर गिटार बजाते और गाते दिख रहे हैं.

इन वीडियोज को देख फैंस जहां उनके इंटेंस रॉकस्टार लुक और एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 

यूजर्स का कहना है कि आधी फिल्म तो हमने ऐसे ही देख ली, अब रिलीज का इंतजार क्यों करना? सारा बज ही किल हो गया.

बता दें, आशिकी 3 एक लव स्टोरी है, जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं, इसकी ज्यादातर शूटिंग नॉर्थ ईस्ट इलाके में होगी. फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी.