'चंदू चैम्पियन' बनने के लिए कार्तिक का त्याग, सालभर नहीं खाया मीठा, फिर हुआ ये

31 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के टॉप यंग एक्टर्स में से एक हैं. एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे कार्तिक अपने किरदारों के लिए जमकर मेहनत भी कर रहे हैं.

कार्तिक ने किया बड़ा त्याग

कार्तिक की लेटेस्ट फिल्म 'चंदू चैम्पियन' है. इसमें एक्टर को असल जिंदगी के वॉर हीरो और भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाते देखा जाएगा.

एक्टर ने इस फिल्म से अपना पहला लुक शेयर कर फैंस का उत्साह बढ़ाया था. अब इसकी शूटिंग पूरी हो गई है. कार्तिक आर्यन ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर की है.

वीडियो में कार्तिक अपनी फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के साथ नजर आ रहे हैं. कबीर, कार्तिक को रसमलाई खिलाते दिख रहे हैं. एक्टर ने बताया कि वो सालभर के बाद मीठा खा रहे हैं.

कार्तिक आर्यन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ये रसमलाई जीत जैसा स्वाद दे रही है. आखिरकार एक साल बाद मैंने मीठा खाया. एक साल की इंटेंस तैयारी और 8 महीने दिन-रात शूटिंग के बाद हमने चंदू चैम्पियन का सफर पूरा कर लिया है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'ये मेरी फेवरेट रसमलाई से मीठी नहीं हो सकती थी. जो उस शख्स ने मुझे खिलाई जिसने ये मुश्किल रास्ता मेरे लिए चुना था. आप मेरे लिये प्रेरणा रहे हैं सर.'

फैंस से लेकर सेलेब्स तक कार्तिक आर्यन की इस जर्नी पर उनके लिए चीयर कर रहे हैं. यूजर्स को अब कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैम्पियन' को देखने का इंतजार हैं.

फिल्म 'चंदू चैम्पियन' भारत के कश्मीर से लेकर लंदन तक में हुई है. इसकी रिलीज डेट 14 जून 2024 तय की गई थी. इसमें विजय राज, राजपाल यादव और भुवन अरोड़ा नजर आ सकते हैं.