7 April
Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों उनका नाम साउथ ब्यूटी श्रीलीला संग जुड़ रहा है.
दोनों साथ में फिल्म आशिकी 2 कर रहे हैं. उनके डेटिंग की चर्चा जोरों पर हैं. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, कार्तिक ने इसका खुलासा किया है.
सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कार्तिक ने कहा कि वो सिंगल हैं. फिल्मफेयर संग बातचीत में एक्टर ने अपने सिंगल स्टेट्स को कंफर्म किया.
वो कहते हैं- मैं फिलहाल सिंगल हूं, किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. अतीत में मेरी डेटिंग लाइफ को लेकर कई बातें सुनने को मिली थी.
''उनमें कुछ सही थीं और कुछ गलत. शुरुआत में किसी के साथ रोमांटिकली लिंकअप किए जाने पर मुझे अजीब फील होता था.''
कार्तिक ने कबूला कि खासतौर पर ऐसा तब होता था जब ये खबरें बस एक फोटो और शॉर्ट मीटिंग के आधार बनती थीं.
''गुजरते समय के साथ ऐसी अफवाहों का असर मैं समझने लगा हूं. अब ऐसी सिचुएशन के साथ सावधानी के साथ डील करता हूं. ''
एक्टर ने डेटिंग लाइफ पर बात करते हुए कहा उन्हें किसी एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में होने से दिक्कत नहीं है. सेम प्रोफेशन से होने का फायदा होता है.
वर्कफ्रंट पर कार्तिक की अगली रिलीज 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' है. इसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आएंगी. ये मूवी 2026 में रिलीज होगी.