4 MAR 2025
Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे. लेकिन इससे पहले ही दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ने लगी हैं.
श्रीलीला कार्तिक के फैमिली फंक्शन में झूमती-नाचती दिखीं. इसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
दरअसल, सेलिब्रेशन कार्तिक की बहन डॉ. कृतिका तिवारी के मेडिकल अचीवमेंट के लिए किया गया था, जहां पूरा परिवार इकट्ठा हुआ.
इस फैमिली फंक्शन में श्रीलीला का आना थोड़ा हैरान कर गया. वहीं वो इस कदर मस्ती करती दिखीं जैसे परिवार की ही सदस्य हों.
कार्तिक भी पीछे खड़े उनका वीडियो रिकॉर्ड करते दिखे. वो श्रीलीला को मस्त कलंदर पर डांस करता हंसते खिलखिलाते नजर आए.
ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स ने लिखा- क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं? वहीं एक और ने लिखा- फैमिली फंक्शन है तो श्रीलीला क्या कर रही हैं, रिश्ता पक्का समझें?
हालांकि कई यूजर्स ने कार्तिक का बचाव करते हुए लिखा- फिल्म आती नहीं कि हर को-स्टार को कार्तिक की गर्लफ्रेंड बना देते हैं.
बता दें, कार्तिक का इससे पहले सारा अली खान, पश्मीना रोशन, कृति सेनन और अनन्या पांडे संग भी नाम जुड़ चुका है.
श्रीलीला हाल ही में पुष्पा 2 के गाने किसिक में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती दिखी थीं. वहीं कार्तिक की आखिरी रिलीज भूल भुलैया 3 थी.