कार्तिक ने उठाई कियारा की हील्स, देखकर बोले फैन्स- हसबैंड मटेरियल है ये लड़का

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में बिजी हैं.

कार्तिक ने उठाई कियारा की सैंडल

बुधवार को फिल्म का गाना 'सुन सजनी' रिलीज किया गया. सॉन्ग रिलीज के इवेंट में कार्तिक-कियारा ने 'सुन सजनी' पर जमकर डांस किया. 

हालांकि, डांस से पहले एक ऐसा वाकया हुआ, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. हुआ ये कि इवेंट के दौरान कियारा हाई हील्स पहनकर पहुंची थीं. 

सॉन्ग रिलीज पर उन्हें और कार्तिक को एक डांस परफॉर्मेंस देनी थी. अब हील्स में डांस करना कियारा के लिए थोड़ा मुश्किल होता. इसलिए उन्होंने हील्स उतारकर स्टेज पर रख दी.  Video Credit- Viral Bhayani

परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद जब कियारा सैंडल पहनने लगीं, तो एक सैंडल दूर पड़ी हुई थी. कियारा को परेशानी ना हो, इसलिए कार्तिक ने उन्हें खुद हाथ से सैंडल उठाकर दी. 

ये मोमेंट कैमरे पर कैद हो गया और कार्तिक के इस बड़प्पन की हर जगह बातें हो रही हैं. 

वारयल वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कार्तिक को जेंटलमैन बताया. दूसरे ने लिखा, कार्तिक हसबैंड मटेरियल हैं. एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा, रियल हीरो. 

कई फैंस कार्तिक और कियारा की जोड़ी को सुपरहिट बता रहे हैं. वहीं कुछ फैंस हार्ट इमोजी बनाकर दोनों स्टार्स पर प्यार लुटा रहे हैं. 

'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज हो रही है, देखने के लिए तैयार हैं ना?