एक्टर के पास गाड़ियों का धांसू कलेक्शन, गैराज में नहीं बची जगह, बोला- जब मैं...

9 Oct 2024

Credit: Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन, बॉलीवुड के जाने-माने सितारे हैं. इनके पास लग्जरू गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. कार्तिक को गाड़ियां खरीदना बहुत पसंद है. 

कार्तिक के पास कार कलेक्शन

McLaren GT, Lamborghini Urus कैप्सूल से लेकर Range Rover SV तक है, जिसकी कीमत करोड़ों पार है. भूषण कुमार ने इन्हें 4 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट की थी.

हाल ही में कार्तिक ने अपने कार कलेक्शन पर बात की. उन्होंने बताया कि जब भी वो फ्रस्टेटेड महसूस करते हैं तो गाड़ी खरीद लेते हैं.

कार्तिक ने कहा- कई सालों पहले मैंने थर्ड हैंड गाड़ी खरीदी थी, जिसकी कीमत 30 से 35 हजार रुपये थी. मेरी पहली लग्जरी गाड़ी Lamborghini थी.

"इससे पहले मैं सभी गाड़ियां थर्ड हैंड खरीदता था. मेरे पास नई रेंज रोवर भी है. McLaren, the Urus है और Mini Cooper भी है."

"मैं अपने गैराज को एक से बड़ी एक गाड़ी से भरना चाहता हूं. मेरे पास कभी गाड़ियों की कमी नहीं होती. कई बार मैंने फ्रस्टेशन में आकर गाड़ी खरीदी है."

"हालांकि, मैं आने वाले समय में कौन सी गाड़ी खरीदूंगा ये तो मुझे नहीं पता, क्योंकि मेरे गैराज में अब पार्किंग की जगह खत्म हो चुकी है."