फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण का एक अवॉर्ड फंक्शन से पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दीपिका को क्यों आई शर्म?
वीडियो में कार्तिक भरी महफिल में दीपिका पादुकोण से उनके बेडरूम सीक्रेट्स को लेकर सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं.
कार्तिक दीपिका से पूछते हैं-आप बेड की राइट साइड से उतरती हैं या लेफ्ट साइड से? सवाल सुनकर दीपिका हैरान हो जाती हैं.
दीपिका फिर सोचने के बाद जवाब देती हैं- राइट साइड से...लेकिन जवाब देते हुए एक्ट्रेस थोड़ी कंफ्यूज दिखीं.
ऐसे में कार्तिक ने ऑडियंस में बैठे दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह से भी ये सवाल पूछ लिया.
रणवीर बोले- राइट-लेफ्ट तब होगा, जब मैं निकलने दूंगा इन्हें...एक्टर के जवाब पर कार्तिक हंसते हुए कहते हैं- इस जवाब के बाद बेंच टूटने वाली है दीपिका.
अवॉर्ड शो में स्टार्स की मस्तीभरी चिट-चैट को सभी काफी एन्जॉय करते हैं. अनन्या पांडे तो अपनी हंसी नहीं रोक पातीं.
रणवीर और दीपिका की बात करें तो दोनों बी-टाउन के पावर कपल में शुमार किए जाते हैं. दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं.
वैसे रणवीर-दीपिका का वायरल वीडियो आपको कैसा लगा?