कार्त‍िक संग अनन्या का शूट, पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- दीपिका बनने की कोश‍िश बेकार...

19 June 2025

Credit: Instagram, Social media

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. दोनों एक्टर्स अभी फिल्म के शूट में बिजी हैं.

अनन्या-कार्तिक का न्यू लुक

कार्तिक और अनन्या की फिल्म यूरोप के शहर क्रोएशिया में शूट हो रही है. इस दौरान दोनों का फिल्म में क्या लुक होगा, ये भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब उनके सेट से एक फोटो भी लीक हुई है.

कार्तिक और अनन्या का एक टैनिंग वाला लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे फैंस उतना पसंद नहीं कर रहे हैं. वो दोनों एक्टर्स को अपने लुक्स के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

रेडिट पर कई यूजर्स अनन्या के टैन लुक पर कई सारी बातें लिख रहे हैं. उनका कहना है कि अनन्या फिल्म में दीपिका पादुकोण दिखने की कोशिश कर रही हैं. वहीं कार्तिक के हेयरस्टाइल का भी मजाक उड़ाया गया.

एक यूजर ने अनन्या के लिए लिखा, 'अनन्या के लुक को देखकर मेरे दिमाग में एक ही चीज आई कि इन्होंने अपने शरीर को 10 गुना ज्यादा टैन कराया है ताकि वो दीपिका की तरह दिख सकें.'

वहीं दूसरे यूजर ने कार्तिक के मोहॉक लुक पर लिखा, 'कार्तिक के खड़े बाल हमें जेठालाल के खड़े बालों वाले एपिसोड की याद दिला रहे हैं.' बता दें, कार्तिक और अनन्या की फिल्म अगले साल 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी.

हाल ही में अनन्या ने अपना पहला शूट शेड्यूल भी पूरा कर लिया है जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैंस के साथ शेयर की थी.