एक्स हसबैंड की प्रॉपर्टी पर छिड़ा विवाद, बच्चों संग दिल्ली पहुंचीं करिश्मा कपूर, Video

31 July 2025

Photo: Instagram/@instantbollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर काफी वक्त से चर्चा में हैं. 12 जून 2025 को करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अचानक निधन हो गया था.

करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

संजय कपूर, लंदन में पोलो मैच खेल रहे थे जब उन्हें हार्ट अटैक आया और वो दुनिया छोड़ गए. संजय के परिवार के साथ-साथ करिश्मा और उनके बच्चों के लिए भी ये बेहद दर्दभरी खबर थी. 

Photo: Instagram/@priyaskapur

संजय कपूर संग करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं -  एक बेटी समायरा और बेटा कियान. पिता के जाने के बाद दोनों बच्चे दुख झेल रहे हैं. इस बीच उन्हें मां करिश्मा संग दिल्ली में देखा गया. 

Photo: Instagram/@priyaskapur

संजय कपूर के निधन के बाद उनकी 30 करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी पर झगड़ा शुरू हो गया है. ऐसे में बुधवार को करिश्मा को अपने बच्चों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया. 

Photo: Instagram/@instantbollywood

यहां करिश्मा व्हाइट शर्ट और डेनिम पहने थे. उनका बेटा वाइट पोलो शर्ट और शॉर्ट्स पहने था. तो वहीं बेटी ने काला सूट पहना था. सभी एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार में जाते दिखे.

Photo: Instagram/@instantbollywood

करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा है. संजय के निधन के बाद से उनकी मां रानी कपूर और पत्नी प्रिया सचदेव के लिए उनकी प्रॉपर्टी को लेकर तगड़ी जंग चल रही है. 

Photo: Instagram/@priyaskapur

संजय की मां का कहना है कि वो प्रॉपर्टी और सोना ग्रुप की अकेली हिस्सेदार हैं. मौत से पहले संजय, करिश्मा संग अपने दो बच्चों का खर्च भी उठाते थे. और उनके साथ वक्त भी बिताते थे. 

Photo: Instagram/@priyaskapur