13 साल के बेटे से परेशान दिखीं करिश्मा, हाथ छोड़कर भागा, ट्रोल्स बोले- इतना एटीट्यूड...

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को आज भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. लेकिन एक्ट्रेस के बेटे कियान के बिहेवियर से फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं.

क्यों ट्रोल हो रहा करिश्मा का बेटा?

दरअसल, करिश्मा कपूर को 15 जुलाई की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. करिश्मा के साथ उनके 13 साल के बेटे कियान भी दिखे.

करिश्मा को बेटे संग देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया. करिश्मा ने बेटे का हाथ थामकर पैप्स को पोज देने की कोशिश भी की. लेकिन कियान अपनी मां का हाथ छोड़कर गुस्से में भाग गए. 

पैपराजी ने कियान को कैमरे में कैप्चर करने की काफी कोशिश की. लेकिन करिश्मा के लाडले बेटे पैप्स को इग्नोर करके उनके कैमरों से बचते हुए नजर आए. 

वहीं, करिश्मा के बेटे ने जिस तरह पैपराजी को इग्नोर किया और एटीट्यूड दिखाया उसे देखकर कई लोग एक्ट्रेस के बेटे को ट्रोल कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर करिश्मा का बेटे संग वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- करिश्मा का बेटा पैप्स को देखकर कंफर्टेबल नहीं लग रहा है.

दूसरे यूजर ने लिखा- करिश्मा का बेटा उन्हें इग्नोर कर रहा है. अपनी मां पर गुस्सा भी कर रहा है. इतना एटीट्यूड किस बात का?

अन्य यूजर ने लिखा- बच्चा बेइज्जती करवा रहा है. एक और यूजर ने लिखा- करिश्मा का बेटा नहीं चाहता कि पैपराजी उन्हें कवर करें. 

49 साल की करिश्मा कपूर दो बच्चों की मां हैं. एक्ट्रेस ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई. 

साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था. तलाक के बाद दोनों बच्चे करिश्मा संग ही रहते हैं. करिश्मा और संजय दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.