karisma kapoor
12 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम
aajtak logo

'कितने भी बड़े हो जाओ, प्यार लुटाती रहूंगी', 13 साल का हुआ करिश्मा का बेटा, Photos

karisma kapoor

करिश्मा ने किया बर्थडे विश

करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं, बेटी समायरा बड़ी हैं और बेटा कियान छोटा. 

karisma kapoor

11 मार्च को करिश्मा ने बेटी समायरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. 

karisma kapoor

समायरा 18 साल की हो गई हैं और पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं. एक्टिंग के बारे में अभी बिल्कुल नहीं सोच रहीं.

वहीं, बेटा कियान 13 साल का हो गया है. बर्थडे विश करते हुए करिश्मा ने कुछ फोटोज बेटे के साथ शेयर की हैं.

इनमें से एक फोटो में करिश्मा को इमोशनल होते देखा जा सकता है. 

करिश्मा बेटे कियान को गले लगा रही हैं और कह रही हैं कि तुम चाहे कितने भी बड़े हो जाओ, तुमपर प्यार इसी तरह लुटाती रहूंगी. 

बेटा कियान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए तो पापा संजय कपूर भी मुंबई पहुंचे. 

संजय अपनी पत्नी संग इस पार्टी में शामिल हुए. करिश्मा और उनके दोनों बच्चे भी साथ दिखे. 

सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तलाक के बाद करिश्मा और संजय पहली बार साथ जो दिखे हैं.