27 जून 2025
फोटो सोर्स: @therealkarismakapoor
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. एक्ट्रेस के बच्चे पिता को खोने के बाद सदमे में हैं.
19 जून को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार हुआ था. यहां एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों संग पहुंची थीं. सभी के लिए ये मुश्किल दिन था.
संजय कपूर की मौत 12 जून को हुई थी. 25 जून को करिश्मा कपूर का 51वां जन्मदिन था. इस मौके पर एक्ट्रेस को फैंस और करीबियों से जन्मदिन की बधाई मिली.
अब एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद करिश्मा ने पहली पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'प्यारी विशेज और सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया.'
बात करें संजय कपूर की तो करिश्मा से उनकी शादी 2003 में हुई थी. 2016 में दोनों का तलाक हुआ. दोनों के साथ में दो बच्चे है- बेटी समायरा और बेटा कियान.
साल 2017 में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. 2018 में वो एक बेटे के पिता बने थे. 12 जून 2025 को लंदन में पोलो का मैच खेलते हुए हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई.
करिश्मा कपूर की बात करें तो उन्होंने दूसरी शादी नहीं की. वो बतौर सिंगल मदर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.