19 JUNE 2025
Credit: Instagram
संजय कपूर और करिश्मा कपूर ने साल 2003 में शादी की थी. लेकिन कुछ सालों बाद 2016 में कपल का तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने उनपर चीटिंग के इल्जाम लगाए थे.
इसके बाद करिश्मा का नाम बिजनेसमैन संदीप तोशनिवाल के साथ जुड़ने लगा था और उनके अफेयर और शादी की अफवाहें बॉलीवुड की गलियारों में खूब उड़ी थीं.
2017 में करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने बेटी के अफेयर और दूसरी शादी को लेकर बात की थी. हालांकि एक्टर ने सीधे तौर पर कुछ साफ नहीं किया था लेकिन इतना जरूर बताया कि करिश्मा की खुशी ही जरूरी है.
रणधीर कपूर ने कहा था- मुझे लगता है कि लोलो (करिश्मा) अपनी जिंदगी में बहुत अच्छी तरह से सेट हो चुकी है और खुश है. मैंने उससे शादी के बारे में कभी बात नहीं की.
लेकिन अगर वो दोबारा शादी करना चाहेगी, तो मेरी दुआएं हमेशा उसके साथ होंगी. वो एक खुश मां है. वो संतुष्ट है.
रणधीर ने आगे कहा था कि वो एक खुशहाल मां है और अगर कभी शादी करना चाहे, तो कर सकती है, लेकिन अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. वो जैसे है, वैसे ही खुश है.
रणधीर ने बातचीत में आगे बताया था कि करिश्मा एक बहुत ही अच्छी मां है, जो अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है और उनकी परवरिश में ही उसे संतुष्टि मिलती है.
रणधीर ने ये भी कहा कि कपूर परिवार आपस में बहुत जुड़ा हुआ है और हर मोड़ पर एक-दूसरे के साथ खड़ा रहता है.
बता दें, संजय की 12 जून को लंदन में पोलो खेलते हुए मौत हो गई. उन्हें हार्ट अटैक आया था. 19 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां करिश्मा और उनके दोनों बच्चे भी मौजूद रहे.