4 दिसंबर 2022
'कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया', करिश्मा का लुक देख बोले फैंस
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों ऋषिकेश में ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं.
पहाड़ों में मस्ती करते हुए करिश्मा ने कुछ फोटोज शेयर कीं, जो अब वायरल हो गई हैं.
उन्होंने फोटोज के कैप्शन में लिखा- मेरा दिल कही दूर पहाड़ों में खो गया...
एक्ट्रेस के एलीगेंट अंदाज को देखकर उनके फैंस काफी इम्प्रेस हो गए हैं.
यूजर्स धड़ल्ले से करिश्मा की फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं.
कई यूजर्स ने करिश्मा कपूर की खूबसूरती की तारीफ की है.
एक यूजर ने लिखा, 'कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूं.'
90s के समय में हिट एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
Heading 2
सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में उनकी फोटोज अक्सर छाई रहती हैं.
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...