क्यों करियर के पीक पर लाइमलाइट से दूर रहीं करिश्मा? बोलीं- बच्चों की खातिर...

11 June 2024

Credit: Instagram

करिश्मा कपूर एक वक्त नंबर 1 हीरोइन थीं. इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने बिजी वर्क शेड्यूल से ब्रेक लिया था.

क्यों लाइमलाइट से दूर हुईं?

Grazia को दिए इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया कि लाइमलाइट से दूर रहना उनका ही फैसला था. वो अपनी फैमिली पर फोकस करना चाहती थीं.

एक्ट्रेस ने कहा- मैंने लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला खुद लिया था. मेरे यंग बच्चे थे. एक मां होने के नाते मैं उन खास पलों को मिस नहीं करना चाहती थी.

मुझे लगता है ये हर इंसान का अपना फैसला है उसे ये करना है या नहीं. मैंने इस ब्रेक को लेने का फैसला किया था.

इससे पहले 2013 में IANS से बातचीत में करिश्मा ने बताया था उनके स्टार स्टेट्स पर बच्चे कैसे रिएक्ट करते हैं.

उनका कहना था- बेटी उन्हें नॉर्मल मदर की तरह ट्रीट करती है. बेटी के लिए वो आम मां की तरह है.

एक्ट्रेस ने बताया वो सख्त मां नहीं हैं, लेकिन बच्चों को डिसीप्लेन में रखने की कोशिश करती हैं. ये बहुत जरूरी है.

उनका बच्चों संग दोस्तों जैसा रिलेशन है. लेकिन इस दोस्ती के रिश्ते में भी दायरा होना वो जरूरी मानती हैं.

वर्कफ्रंट पर, सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद करिश्मा ने 'मेंटलहुड' शो में काम किया. फिर मूवी 'मर्डर मुबारक' में दिखीं.

करिश्मा की बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी हुई थी. 2016 में उनका तलाक हुआ. उनके दो बच्चे हैं.