करिश्मा का खुलासा, सालों से लोग गलत ले रहे उनका नाम, पंकज त्रिपाठी भी हुए शॉक

23 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं. 90s में सभी के दिलों पर राज करने के बाद अब करिश्मा अलग अंदाज में दिखती हैं.

करिश्मा ने सही नाम

इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका नाम सालों से लोग गलत लेते आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने नाम के सही उच्चारण को भी बताया.

करिश्मा को हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था. अब नेटफ्लिक्स के लिए नीलेश मिश्रा संग एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अपने सही नाम का खुलासा किया.

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके नाम का सही उच्चारण करिज्मा (charisma) है, न कि करिश्मा (miracle).' ये बात सुनकर पंकज त्रिपाठी भी शॉक हो गए.

पंकज ने हैरान होकर कहा कि वो अभी तक कारिस्मा करिश्मा कपूर का नाम गलत ले रहे थे. पकज बोले, 'मुझे तो आज ही पता चला.'

वहीं सारा अली खान ने कहा, 'लेकिन आपने कभी किसी को सही नहीं किया.' करिश्मा ने जवाब में कहा, 'क्योंकि अब मुद्दत हो चुकी है. आप मुझे अब कुछ भी प्यार से बुला लीजिए.'

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनका नाता ब्रिटिश से भी जुड़ा हुआ है. उनकी नानी का नाम बारबरा था और वो ब्रिटिश महिला थीं. ऐसे में करिश्मा और उनकी बहन करीना बचपन में नानी के साथ क्लब जाती थीं.