प्यार...शादी और फिर तलाक के साथ रिश्ते का द इंड. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो तलाक का दर्द झेल चुकी हैं.
हालांकि, कई एक्ट्रेसेस ने तलाक के बाद दूसरी शादी करके अपना नया घर बसा लिया, लेकिन कई हसीनाएं ऐसी भी हैं, जो पहली शादी टूटने के बाद अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.
Pic Credit: Getty Imagesकरिश्मा कपूर आज भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. करिश्मा कपूर ने संजय कपूर संग साल 2003 में शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों का तलाक हो गया था.
पति से तलाक के बाद करिश्मा ने दूसरी शादी नहीं रचाई. एक्ट्रेस अकेले ही दोनों बच्चों संग जिंदगी गुजार रही हैं.
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का तलाक लंबे समय तक चर्चा में रहा था. जेनिफर ने साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर संग शादी रचाई थी.
शादी के दो साल बाद जेनिफर-करण दोनों अलग हो गए थे. तलाक के बाद करण ने बिपाशा संग शादी रचा ली, लेकिन जेनिफर अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.
पूजा बेदी ने साल 1994 में फरहान फर्नीचरवाला संग शादी रचाई थी. लेकिन दोनों की शादी चली नहीं. पति संग तलाक के बाद पूजा अब तक सिंगल हैं.
टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी पहले पति संग तलाक के बाद अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.
रश्मि ने 2012 में अपने को-एक्टर नंदीश संधु से शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों में ही दोनों का तलाक हो गया था.
सैफ अली खान से तलाक के बाद अमृता सिंह ने भी दोबारा शादी करके घर नहीं बसाया. अमृता अकेले ही दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान संग रहती हैं.
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने गोल्फर ज्योति सिंह से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी कुछ सालों में ही टूट गई थी. तलाक के बाद एक्ट्रेस सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.