4 June, 2023 PC: Instagram

टूट चुकी है इन एक्ट्रेसेस की शादी, तलाक के बाद नहीं बसाया दूसरा घर, अकेले गुजार रहीं जिंदगी

तलाक के बाद कैसी है इन एक्ट्रेसेस की लाइफ? 

प्यार...शादी और फिर तलाक के साथ रिश्ते का द इंड. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि, कई एक्ट्रेसेस ने तलाक के बाद दूसरी शादी करके अपना नया घर बसा लिया, लेकिन कई हसीनाएं ऐसी भी हैं, जो पहली शादी टूटने के बाद अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

करिश्मा कपूर आज भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. करिश्मा कपूर ने संजय कपूर संग साल 2003 में शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. 

Pic Credit: Getty Images

 पति से तलाक के बाद करिश्मा ने दूसरी शादी नहीं रचाई. एक्ट्रेस अकेले ही दोनों बच्चों संग जिंदगी गुजार रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का तलाक लंबे समय तक चर्चा में रहा था. जेनिफर ने साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर संग शादी रचाई थी. 

Pic Credit: Getty Images

शादी के दो साल बाद जेनिफर-करण दोनों अलग हो गए थे. तलाक के बाद करण ने बिपाशा संग शादी रचा ली, लेकिन जेनिफर अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

पूजा बेदी ने साल 1994 में फरहान फर्नीचरवाला संग शादी रचाई थी. लेकिन दोनों की शादी चली नहीं. पति संग तलाक के बाद पूजा अब तक सिंगल हैं. 

Pic Credit: Getty Images

टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी पहले पति संग तलाक के बाद अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

रश्मि ने 2012 में अपने को-एक्टर नंदीश संधु से शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों में ही दोनों का तलाक हो गया था. 

Pic Credit: Getty Images

सैफ अली खान से तलाक के बाद अमृता सिंह ने भी दोबारा शादी करके घर नहीं बसाया. अमृता अकेले ही दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान संग रहती हैं. 

Pic Credit: Getty Images



एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने गोल्फर ज्योति सिंह से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी कुछ सालों में ही टूट गई थी. तलाक के बाद एक्ट्रेस सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images