करिश्मा ने पैसों के लिए की शादी, Ex-पति ने लगाए थे आरोप, भड़क गए थे पिता- हम कपूर हैं

15 JUNE 2025

Credit: Instagram

संजय कपूर और करिश्मा की शादी कुछ साल ही चली थी, कपल का 2016 में तलाक हो गया था. हालांकि ये आसान नहीं था, दोनों ने एक दूसरे पर कई इल्जाम लगाए थे. 

जब कोर्ट पहुंचा था मामला

इनमें से एक था, संजय का ये कहना कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी. इसके बारे में एक्ट्रेस के पिता रणधीर कपूर ने खुलकर बात की थी. 

HT से बातचीत में रणधीर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए संजय पर चीटिंग के आरोप लगाए थे. और कहा था कि उन्हें किसी के पैसों की जरूरत नहीं है.

रणधीर बोले थे- हर कोई हमारे क्रेडेंशियल्स से वाकिफ है. हम कपूर हैं. हमें किसी के पैसों के पीछ भागने की जरूरत नहीं है. 

हमें न सिर्फ धन का आशीर्वाद मिला है, बल्कि हमारी प्रतिभा भी हमारे जीवन भर हमारा सहारा बन सकती है.

मैं कभी नहीं चाहता था कि करिश्मा उससे शादी करे. उसे अपनी पत्नी की कोई परवाह नहीं थी. वो उसे झूठे दिलासे देता रहा और किसी और औरत के साथ रह रहा था. 

रणधीर ने अपना गुस्सा जताते हुए कहा कि पूरी दिल्ली जानती है कि वो कैसा है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा.

बता दें, संजय का 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया. करिश्मा से उन्हें दो बच्चे हैं- समायरा और कियान.