क्यों टूटी थी करिश्मा की शादी? फ‍िल्ममेकर का दावा- वो बस ससुराल में ट्रॉफी जैसी थी

25 July 2025

Photo: Humara Photos

बॉलीवुड फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनके दिवंगत एक्स हसबैंड संजय कपूर से जुड़ा चौंकाने वाला बयान दिया है.

फिल्ममेकर सुनील दर्शन

Photo: Instagram @celebrityglamour777

सुनील दर्शन करिश्मा के साथ काफी काम कर चुके हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस की बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी एक अचानक लिया फैसला था जब उनका ब्रेकअप एक्टर अभिषेक बच्चन से हुआ था. 

Photo: Instagram @suneeldarshan

ये वो दौर था जब जया बच्चन ने सभी के सामने करिश्मा कपूर को अपनी बहू बताया था. लेकिन अचानक करिश्मा और अभिषेक का रिश्ता टूटा जिसके कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने संजय कपूर संग शादी रचाई. 

Photo: Instagram Screengrab

सुनील दर्शन ने विक्की लालवानी से कहा, 'करिश्मा की शादी मुझे लगा कि एक अचानक लिया फैसला था. जिसका लेना-देना कुछ सितारों से भी था. फिल्मी सितारों से नहीं, सितारों यानी स्टार्स (किस्मत) से.'

Photo: Humara Photos

फिल्ममेकर ने बताया कि करिश्मा और संजय कपूर की बहन बचपन से दोस्त थीं. उन्होंने कभी करिश्मा और संजय को एक कपल के तौर पर नहीं देखा था. उनके मुताबिक करिश्मा और संजय का मिलन किस्मत में ही लिखा था.

Photo: Humara Photos

उन्होंने कहा, 'जब करिश्मा की शादी हुई, तब वो हाउसवाइफ बनकर घर पर ही रहना चाहती थीं. उन्होंने अपनी लाइफ में सबकुछ देखा हुआ था. अब वो सिर्फ अपना सारा टाइम घर पर बिताना चाहती थीं. वो बहुत अच्छी लड़की हैं.'

Photo: Pinterest

सुनील दर्शन ने आगे दावा किया कि करिश्मा संजय कपूर के परिवार के लिए एक ट्रॉफी के समान बन गई थीं. उनका कहना था, 'चीजें खराब तभी होने लगीं जब वो उनके परिवार के लिए एक ट्रॉफी बन गईं.'

Photo: Instagram @therealkarismakapoor

'मुझे लगता है कि उन्हें उस दुनिया में डाला गया जिसमें वो कभी रहना नहीं चाहती थीं. दिल्ली का अपना एक कल्चर है जिसमें वो फिट नहीं हो पाईं.'

Photo: Instagram @therealkarismakapoor

'वो एक आलीशान घर में रहती थीं जहां अनगिनत गाड़िया थीं, जो उनकी दुनिया नहीं थी. जिस परिवार से वो आती हैं और जो फेम उन्हें मिला है, वो शादी के बाद एक नॉर्मल लाइफ चाहती थीं.' 

Photo: Instagram @therealkarismakapoor

बता दें कि करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर संग साल 2003 में हुई थी. जिसके बाद दोनों का रिश्ता साल 2016 में खत्म हो गया. दोनों ने इस दौरान दो बच्चों समायरा और कियान को जन्म दिया.

Photo: Instagram @sunjaykapur

कुछ समय पहले जब संजय कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ, तब करिश्मा ने अपने एक्स हसबैंड के परिवार को सहारा दिया. उनके बच्चे इस दौरान इमोशनल होते भी नजर आए थे.

Photo: Instagram @therealsamairakapoor