बॉलीवुड डीवा करिश्मा कपूर फैंस को इंप्रेस करने में कभी फेल नहीं होती हैं.
एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं अपने स्टाइल, सादगी और खूबसूरती से उनके चाहने वालों का दिल खुश कर देती हैं.
शुक्रवार को एक्ट्रेस को ग्रीन कलर के फ्लोरल अनारकली सूट में स्पॉट किया गया, जिसमें उनका देसी लुक कमाल का था.
अनारकली सूट, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर में करिश्मा ने हंसते-मुस्कुराते पैपराजी को पोज दिया.
एक्ट्रेस की मुस्कान ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए, जिसने भी उन्हें देखा बस निगाहें थम सी गईं.
करिश्मा की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, ब्यूटी. वहीं दूसरे ने लिखा, कौन कहेगा कि ये 48 साल की हैं.
किसी ने कहा, आपकी खूबसूरती का राज क्या है. कई लोग कमेंट में कह रहे हैं कि इनकी उम्र मानो थम सी गई है.
फैंस के कमेंट्स देखकर पता चल रहा है कि तारीफों का सिलसिला यहीं थमने वाला नहीं है. वर्कफ्रंट की बात करें, तो 2020 में उन्होंने ‘मेंटलहुड’ सीरीज से OTT डेब्यू किया था.
वहीं अब करिश्मा ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ब्राउन’ जैसी फिल्म में नजर आने वाली हैं.