19 June 2025
Credit: Instagram
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. लंदन में पोलो मैच खेलते हुए उनकी जान गई थी.
उनके आकस्मिक निधन से परिवार टूट गया है. आज 19 जून को नई दिल्ली में संजय का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
करिश्मा कपूर और उनके दोनों बच्चे कियान और समायरा कपूर भी अपनी मां संग दिल्ली के लिए निकले हैं. एयरपोर्ट पर तीनों को देखा गया.
मालूम हो, संजय ने करिश्मा से दूसरी शादी की थी. इस रिश्ते से उनके दो बच्चे हैं. उनके साथ संजय अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.
बच्चों के जन्मदिन पर संजय उनके साथ होते थे. पिता की मौत का झटका समायरा और कियान को लगा है.
एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में दोनों बच्चों के चेहरे पर दर्द और उदासी दिखी. पिता को नम आंखों से दोनों विदाई देने निकले हैं.
करिश्मा के साथ दिल्ली के लिए करीना कपूर और सैफ अली खान भी रवाना हुए हैं. कपल भी संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होगा.
संजय की याद में परिवार ने 22 जून को प्रेयर मीट रखी है. शाम 4-5 बजे दिल्ली के ताज पैलेस में परिवारवाले और दोस्त संजय की शोकसभा में शामिल हो सकेंगे.
संजय अपने पीछे तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं. संजय और प्रिया का एक बेटा है. जिसका नाम अजारियस है.