48 की उम्र में करिश्मा का टशन, उम्र महज एक नंबर
90 के दशक में अपने चार्म और अदाओं से दर्शकों को कायल करने वालीं करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
करिश्मा कपूर एक फाइन वाइन की तरह एज कर रही हैं.
48 की उम्र में भी करिश्मा फिटनेस को लेकर आज की ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
हाल ही में व्हाइट सिंपल क्रॉप टॉप और डेनिम्स में करिश्मा ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में करिश्मी कपूर का स्वैग देखा जा सकता है.
टशन में एक से बढ़कर एक कैमरे में पोज देती दिख रही हैं.
करिश्मा कपूर के इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन यानी 74 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इससे पहले भी करिश्मा कपूर ने स्पेगेटी स्टाइल ड्रेस में मुंबई की बारिश का आनंद लेते हुए वीडियो शेयर किया था.
फैन्स करिश्मा की इन पोस्ट्स पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.