Source: Instagram 27 Feb 2023

कपूर परिवार संग अमिताभ की नातिन, नव्या की सादगी पर फैंस फिदा, पर करिश्मा की बेटी ने लूटी लाइमलाइट

फैमिली संग करिश्मा की लंच डेट

कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर अक्सर अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखती हैं. 

संडे का दिन भी करिश्मा ने अपने परिवार संग स्पेंड किया. 

करिश्मा ने संडे को अपनी फैमिली संग लंच डेट एन्जॉय की. एक्ट्रेस ने अब अपनी आउटिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. 

फैमिली फोटो में करिश्मा कपूर लूज डेनिम और शर्ट में कैजुअल लुक में दिखाई दे रही हैं. 


नीतू कपूर का भी जींस और शर्ट में खास अंदाज दिख रहा है. लेकिन पूरी लाइमलाइट करिश्मा की 17 साल की बेटी ने लूट ली. 

फैमिली लंच फोटो में करिश्मा की बेटी समायरा लूज व्हाइट टी- शर्ट और ट्राउजर में नजर आईं. 

Video Credit: Instant Bollywood

ओपन हेयर और सिंपल लुक में 17 साल की समायरा सुपर स्टनिंग लग रही हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

वहीं, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

डेनिम, व्हाइट टी-शर्ट और उसपर नव्या के खुले बाल उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

नव्या की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा हो रहे हैं. करिश्मा की फैमिली फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

Video Credit: Instant Bollywood