Top News: कपिल के शो में सिद्धू की वापसी, करिश्मा के Ex हसबैंड के घर पसरा मातम

14 JUNE 2025

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. संजय कपूर का हार्ट अटैक से निधन हुआ. वहीं अविका गौर ने सगाई की. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

12 जून को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने अंतिम सांस ली. पोलो मैच खेलते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसकी वजह से 53 साल में उनका निधन हुआ.

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर की सगाई हो गई है. इसी साल वो बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी करेंगी. वे 5 साल से डेट कर रहे थे.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई है. वो अर्चना पूरन सिंह के साथ शो को जज करेंगे. कपिल का शो 21 जून से टेलीकास्ट होगा.

अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा कि वो दूसरी बार पापा बनने को लेकर एक्साइटमेंट और नर्वस दोनों हैं.

हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने 1 हफ्ते में 133 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मूवी को क्रिटिक्स ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया है. इसे मिले जुले रिव्यू दिए गए हैं. 

दीपिका कक्कड़ के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित थे. मगर अब सर्जरी के बाद एक्ट्रेस की पहली झलक पाकर फैंस ने राहत की सांस ली है.

सना मकबूल को लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी हुई है. सना ने कहा- मैं नहीं चाहती कि मेरा लिवर ट्रांसप्लांट हो. ये काफी दर्द देता है और मुझे थका भी देगा. बिना ट्रांसप्लांट के जल्द ठीक होकर दिखाऊंगी.