लाल जोड़े में करिश्मा का दिलकश अंदाज, लेकिन अकेला देखकर यूजर्स को आई दया

20 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करिश्मा कपूर 49 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से फैंस को इंप्रेस करती हैं. एक्ट्रेस के अंदाज पर लोग फिदा रहते हैं. 

अंबानी की पार्टी में छाईं करिश्मा

करिश्मा मंगलवार को अंबानी परिवार की गणपति पूजा में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा-चोली कैरी किया. 

करिश्मा के लहंगा चोली और दुपट्टे पर जरदोजी का हैवी वर्क हुआ है. उन्होंने अपने लुक को स्लीक हेयर बन और झुमकों के साथ कंप्लीट किया.

आंखों में काजल, बालों में गजरा लगाए करिश्मा किसी डीवा से कम नहीं लगीं. वो अपने लुक से कई यंग एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ गईं. 

करिश्मा ने अपने दिलकश अंदाज से अंबानी पार्टी की लाइमलाइट लूट ली. हर किसी की निगाहें उनके खूबसूरत अंदाज पर अटक गईं.

फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अंबानी पार्टी में एक्ट्रेस को अकेला देखकर उन्हें सहानुभूति दिखा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- मुझे करिश्मा को अकेले देखकर दुख होता है. उनको पार्टनर का साथ मिलना चाहिए.

दूसरे यूजर ने लिखा- करिश्मा अकेले ही सबपर भारी पड़ गई हैं. अन्य ने लिखा- करिश्मा हमेशा से मेरी फेवरेट हैं.

करिश्मा के अलावा पार्टी में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, रवीना टंडन, हेमा मालिनी, सलमान खान समेत कई दिग्गज सितारे नजर आए.