करिश्मा कपूर के घर आज खुशियां मनाई जा रही हैं. 11 मार्च को करिश्मा की बेटी समायरा कपूर 18 साल की हो गई हैं.
बेटी के बर्थडे को सेलिब्रेट करते हुए करिश्मा ने फोटोज शेयर की हैं. इनमें दोनों की खुशी साफ है.
बेटी के साथ सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर लिखती हैं- मेरी बेबी गर्ल को 18वां जन्मदिन मुबारक हो.
समायरा कपूर को देख कई फैंस चौंक गए हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि समायरा इतनी बड़ी हो गई हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे समायरा. समय कितनी जल्दी निकल जाता है ना. कुछ सालों पहली वो कितनी छोटी थी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा वो इतनी बड़ी हो गई है.'
कई यूजर्स और सेलेब्स ने समायरा को 18वें जन्मदिन की बधाई दी है. मौसी करीना कपूर ने भी समायरा के फोटोज को शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है.
समायरा, करिश्मा कपूर और संजय कपूर की बेटी हैं. उनका जन्म 11 मार्च 2005 को हुआ था.
समायरा के अलावा करिश्मा का एक बेटा भी है, जिसका नाम किआन राज कपूर है. किआन का जन्म 2010 में हुआ था.
करिश्मा कपूर अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं और उनके साथ गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों बच्चों को उन्होंने लाइमलाइट से दूर रखा हुआ है.