बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 25 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. कपूर खानदान की पहली बेटी जिसने बॉलीवुड में कदम रख अपने घर की लड़कियों को सपने सच करना सिखाया.
हैप्पी बर्थडे करिश्मा कपूर
करिश्मा ने फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जब वो अपना नाम बना रही थीं तब उन्हें कई छोटी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आया करते थे.
करिश्मा ने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया और कई को रिजेक्ट भी किया. उनके फिल्मों से हाथ पीछे खींच लेने का बड़ा कारण एक समय पर अक्षय कुमार रहे.
यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' से करिश्मा ने सफलता की ऊंचाइयों को छूना शुरू किया था. लेकिन इसी के साथ उनके अंदर फेल होने का डर भी आया.
इसके चलते करिश्मा ने गोविंदा और सुनील शेट्टी के साथ काम न करने जैसे बड़े फैसले लिये. क्योंकि दोनों के साथ उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म कर रही थीं. फिर बारी अक्षय कुमार की आई.
अक्षय और करिश्मा ने पहली बार फिल्म 'दीदार' में काम किया था. मिड 1900s में एक्टर की कई फिल्में फ्लॉप रही थीं. इनमें से एक करिश्मा संग 'लहू के दो रंग' भी थी. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस के लिए चीजें बदल गई थीं.
करिश्मा और अक्षय अच्छे दोस्त थे, लेकिन एक्ट्रेस अपने करियर और फिल्मों को ध्यान से प्लान करना चाहती थीं. तनुजा चंद्रा ने उन्हें फिल्म 'संघर्ष' ऑफर की थी, जिसकी स्क्रिप्ट को करिश्मा ने खूब पसंद किया. लेकिन जैसे ही अक्षय फिल्म का हिस्सा बने एक्ट्रेस पीछे हट गई थीं.
करिश्मा ने प्रियदर्शन के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. डायरेक्टर के मुताबिक, वो बड़े बजट वाली फिल्म का इंतजार कर रहे थे, जिसमें करिश्मा कपूर को लिया जा सके.
जब 'हेरा फेरी' बनाने का फैसला किया तो डायरेक्टर ने इसका ऑफर करिश्मा को दिया था. एक बार फिर करिश्मा प्रोजेक्ट को लेकर खुश थीं जब तक उन्हें इसमें अक्षय और सुनील शेट्टी के होने के बारे में पता नहीं चला था.
एक समय ऐसा आया जब करिश्मा और अक्षय की साथ में बनने वाली फिल्में प्रोड्यूस ही नहीं हो रही थीं. इसके बाद 1999 में उनकी एक डिले हुई फिल्म 'जानवर' रिलीज हुई.
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट साबित हुई थी. कई फ्लॉप्स के बाद अक्षय कुमार की पहली हिट ये फिल्म बनी थी. इसी के बाद उनके तारे चमके और उन्होंने बड़ी फिल्मों में काम किया. साथ ही उनका रिश्ता करिश्मा कपूर संग बचा.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार की फिल्में ही नहीं, करिश्मा ने शुरुआत में 'दिल तो पागल है' को भी रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ये डांस फिल्म थी और उन्हें माधुरी दीक्षित के साथ डांस करना था, जो कि मुश्किल था. बाद में मां के कहने पर एक्ट्रेस मानी थीं.
फिल्म 'बरसात' के फिल्ममेकर जब शेखर कपूर थे तो उन्होंने करिश्मा को अपनी हीरोइन चुना था. लेकिन कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने प्रोजेक्ट को मना कर दिया था. इसका कारण सामने नहीं आया.
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'इश्क' में मधू सक्सेना का रोल पहले करिश्मा कपूर को मिला था. उनके मना करने के बाद ये रोल जूही चावला को मिला था.
फिल्म 'जुदाई' में श्रीदेवी और अनिल कपूर के साथ काम करने से करिश्मा ने मना कर दिया था. ऐसा क्यों था ये अभी तक नहीं पता चल पाया है. बाद में उनके रोल को उर्मिला मतोंडकर ने निभाया था.
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में टीना के रोल को कई एक्ट्रेसेज ने रिजेक्ट किया था, इनमें से एक करिश्मा कपूर भी थीं. बाद में रानी मुखर्जी ने इस रोल को निभाया.
फिल्म 'अशोका' में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय को कौरवकी के रोल में लेना चाहते थे. लेकिन मेकर्स ने करिश्मा को चुना. उनके मना करने पर ये रोल करीना कपूर को दिया गया था.