'मुश्किल रहा ये साल...', करिश्मा के बर्थडे पर करीना की पोस्ट, 51 साल की हुईं 'लोलो'

25 June 2025

Credit: Instagram

कपूर खानदान की बेटी और 90s की टॉप एक्ट्रेस में शुमार करिश्मा कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

करिश्मा के लिए करीना की पोस्ट

करिश्मा आज (25 जून) को 51 साल की हो गई हैं. करिश्मा को बर्थडे पर फैंस और सेलेब्स से ढेरों बधाइयां और खूब प्यार मिल रहा है. 

मगर करिश्मा को सबसे स्पेशल बर्थडे विश उनकी छोटी बहन करीना कपूर से मिली है. करीना ने बड़ी बहन करिश्मा को बर्थडे पर उन्हें स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 

करीना ने बहन करिश्मा की अपने पति सैफ संग एक थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. तस्वीर में करिश्मा प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं.

करिश्मा ने ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए हैं. हमेशा की तरह वो डीवा लग रही हैं. वहीं, सैफ भी ब्लैक सूट में काफी जंच रहे हैं.

बहन और पति की तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- आप दोनों की ये मेरी सबसे फेवरेट पिक्चर है. इस यूनिवर्स की सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट और बेस्टेस्ट लड़की...ये साल हमारे लिए मुश्किल रहा है.

लेकिन जैसे कि लोग कहते हैं कि बुरा वक्त ज्यादा समय तक नहीं रहता, लेकिन दो स्ट्रॉन्ग बहनें हमेशा साथ रहती हैं. 

मेरी बहन, मेरी मां और मेरी बेस्ट फ्रेंड...हैप्पी बर्थडे मेरी लोलो...इसके साथ करीना ने कई हार्ट इमोजी बनाकर बहन करिश्मा पर प्यार भी लुटाया है.

करिश्मा के लिए करीना की लविंग पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में करिश्मा को बर्थडे विश कर रहे हैं. फैंस दोनों को इंडस्ट्री की बेस्ट सिस्टर्स बता रहे हैं. 

बता दें कि हाल ही में करिश्मा कपूर मुश्किल दौर से गुजरी हैं. उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन का उनपर गहरा असर हुआ है. मगर एक स्ट्रॉन्ग महिला की तरह उन्होंने खुद को और अपने दोनों बच्चों को बखूबी संभाला.