5 AUG 2025
Photo: Instagram @therealkarismakapoor @bachchan
एक वक्त था जब कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर की शादी अमिताभ बच्चे के बेटे अभिषेक बच्चन से होने वाली थी. सब कुछ फिक्स था लेकिन फिर अचानक ये रिश्ता टूट गया.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor @bachchan
2002 में अभिषेक-करिश्मा की सगाई हुई थी, और इसी साल इनकी हां मैंने भी प्यार किया है फिल्म भी आई थी. इस रिश्ते के टूटने का फिल्म पर भी असर पड़ा था.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor @bachchan
फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने इस बारे में बॉलीवुड बबल से बात की. उन्होंने बताया कि एकदम से उस बहुत बड़े प्रोजेक्ट पर का लेवल गिर गया था.
Photo: Instagram @tsuneeldarshan
सुनील ने कहा कि दुर्भाग्य से ये असल में बहुत बुरा था. जब मैंने 'हां मैंने भी प्यार किया' प्लान की थी तो ऐसा सोचा था कि कितना बड़ा प्रोजेक्ट है ये.
Photo: Instagram @tsuneeldarshan
अमिताभ बच्चन का बेटा, राज कपूर की पोती करिश्मा कपूर, और इनके बीच में जो रिलेशनशिप है वो शादी में बदलने जा रही है. तो एक फिल्म को उनको साथ में करनी ही चाहिए.
Photo: Instagram @tsuneeldarshan
साथ ही सुनील ने अक्षय कुमार को लेकर भी बात की और कहा कि उस फिल्म में भी जो तीसरा कैरेक्टर था, वो बहुत ही बड़ा हीरो था, जो इसे दिल से करना चाहते थे.
Photo: Instagram @tsuneeldarshan
मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन उन्होंने खुद अप्रोच किया था. लेकिन मैंने उन्हें कास्ट नहीं किया था, क्योंकि जो मेरे घर का हीरो (अक्षय कुमार) था मैं उसे कैसे छोड़ सकता था.
Photo: Instagram @tsuneeldarshan
अगर मैं उसे छोड़ता तो उसके करियर पर असर पड़ता. इसलिए उसी को कास्ट किया था, क्योंकि हमारे लिए लॉयल्टी सबसे पहले आती है.
Photo: Instagram @tsuneeldarshan
करिश्मा और अभिषेक ने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक ही फिल्म हां मैंने भी प्यार किया है में साथ काम किया. इसके अलावा वो ओम शांति ओम के टाइटल ट्रैक में सालों बाद साथ दिखे थे.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor @bachchan