करिश्मा कपूर और आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' हर जनरेशन के लोगों की फेवरेट है. फिल्म में दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री को आज भी लोग भूले नहीं हैं.
फिल्म में करिश्मा और आमिर खान का एक किसिंग सीन भी था. Kiss सीन कैसे शूट हुआ था इस बारे में अब फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बताया है.
Lehren Retro को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा- करिश्मा सेट पर काफी प्रोफेशनल थीं. उन्होंने अपने और आमिर के किसिंग सीन का बिल्कुल विरोध नहीं किया था.
करिश्मा काम को लेकर बहुत ईमानदार और पैशनेट थीं. उन्होंने इससे पहले कभी किसिंग सीन भी नहीं किया था.
ऐसे में मैं उन्हें बताने लगा कि ड्रेस कैसी होगी, बैकग्राउंड सेक्सी नहीं होगा. तो करिश्मा ने कहा- आपको इतना कुछ एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है.
मैंने फिर करिश्मा की मां बबीता जी को बुलाया और उन्हें पूरा सीन नरेट किया, क्योंकि करिश्मा उस समय काफी यंग थीं. उनकी इमेज भी काफी अच्छी थी. वो ज्यादा शोर मचाने वाली लड़की नहीं थीं.
करिश्मा की मां बबीता जी 3 दिन तक किसिंग सीन की शूटिंग के समय सेट पर मौजूद रही थीं और मैंने भी उन्हें जाने को नहीं कहा था. बता दें कि किसिंग सीन के लिए आमिर-करिश्मा ने 47 रीटेक्स लिए थे.
डायरेक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर चाहते थे कि Kiss सीन पोस्टर पर फीचर किया जाए, ताकि फिल्म को लेकर बज क्रिएट हो. लेकिन उन्होंने इसकी इजाजत नहीं दी थी.
राजा हिंदुस्तानी फिल्म की बात करें तो ये 1996 में रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.