17 Apr 2025
Credit: Karishma Tanna
कुछ दिनों पहले मुंबई में फैशन शो चल रहा था, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े डिजाइनर्स ने सेलेब्स को अपने द्वारा डिजाइन किए आउटफिट्स पहनाए थे.
सेलेब्स ने रैंप वॉक की थी. मीडिया से रूबरू हुए थे. यहां तक कि कई सेलेब्स के आउटफिट की तो फैन्स के बीच भी चर्चा रही थी.
इन्हीं में से एक करिश्मा तन्ना भी रहीं. करिश्मा ने सिल्वर लहंगा पहनकर रैंप वॉक की थी. ऑफ शोल्डर इस आउटफिट में करिश्मा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
पर जो लहंगा एक्ट्रेस ने पहना हुआ था. उसमें पेट की साइड से फैट काफी बाहर की ओर आता दिख रहा था. जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर रहीं.
करिश्मा ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा- आप लोगों के पास बहुत टाइम है निगेटिविटी करने के लिए. उसने वजन कम किया, बोटॉक्स कराया, उसका वजन बढ़ गया.
"क्या आप लोग जानते हैं कि मुझे किस चीज से खुशी मिलती है? उन लोगों से जो मेरी तारीफ करते हैं और कम से कम निगेटिविटी नहीं फैलाते. कभी तो सोशल मीडिया को अच्छी तरह यूज कर लो."