टीवी का जाना-माना चेहरा रहीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बताया है कि कैसे उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा है.
करिश्मा को झेलना पड़ा रिजेक्शन
अक्सर ही सुनने को मिलता है कि कैसे टीवी एक्टर्स को फिल्मों में काम पाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं. ऐसे में अब करिश्मा ने अपनी आपबीती सुनाई है.
वो बताती हैं कि कई बार उन्हें कहा गया कि 'तुम बहुत लंबी हो', 'तुम्हारा चेहरा टीवी पर काफी एक्सपोज हो चुका है और हमें फ्रेश फेस चाहिए'.
एक्ट्रेस ने कहा, 'आपको रोल निभाने के लिए एक एक्टर चाहिए. ये फ्रेश फेस क्या होता है. बहुत से लोग इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हैं कि 'ये तो टीवी एक्टर है. इसे नहीं लेते, फ्रेश फेस लेते हैं.'
'बहुत कम डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं जो अलग सोचते हैं. इससे बहुत अपमानित और निराश महसूस होता है.'
वे कहती हैं, 'मैं कन्फ्यूज भी होती हूं कि एक एक्टर को इस कैटेगरी में क्यों रखना है? एक एक्टर, एक्टर होता है.'
'पहले फिल्म, टीवी और थिएटर एक्टर के बीच बड़ा फर्क होता था. लेकिन अब मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है. फिर भी टीवी एक्टर को स्ट्रगल करना पड़ता है.'
करिश्मा के मुताबिक, लोग आपकी इज्जत करते हैं. लेकिन आपको वो काम देंगे या नहीं स्ट्रगल यहां शुरू होता है. कई बार उन्हें ये बोलकर भी रिजेक्ट किया गया है कि वो बहुत लंबी या ग्लैमरस हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करिश्मा तन्ना जल्द ही वेब सीरीज 'स्कूप' में नजर आने वाली हैं. ये शो 2 जून को स्ट्रीम होगा.