26 मार्च 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 2002 से टीवी पर कई सीरियल्स और रियलिटी शो में दिख चुकी हैं. पिछले साल नेटफ्लिक्स शो 'स्कूप' उनके लिए बड़ा मौका लेकर आया.
इस शो ने उनके अंदर के एक्टर को दुनिया के सामने रखा. क्राइम रिपोर्टर जागृति पाठक के रोल में उनका काम बहुत सराहा गया.
लेकन जब उन्हें इस शो के लिए चुना गया तो पर्सनल लाइफ में भी वो एक बड़ा स्टेप ले रही थीं.
फरवरी 2022 में जब शो का शूट शुरू हुआ, उसी समय करिश्मा ने बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से शादी की थी.
'स्कूप' के डायरेक्टर हंसल मेहता ने मैशेबल इंडिया के एक इंटरव्यू में बताया कि शादी से एक दिन पहले करिश्मा बहुत नर्वस हो गई थीं.
हंसल ने कहा, 'वो रोने लगी कि मेरा इतना बड़ा ब्रेक है और मैं शादी कर रही हूं. फिर मैंने कहा अब एक दिन है यार, तू शादी कर के आजा.'
हंसल ने बताया कि करिश्मा ने 'स्कूप' की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी. वो स्क्रिप्ट लेकर बैठ जाती थीं और उनके पति उन्हें 'क्यू' देते थे.
हंसल ने बताया कि करिश्मा को कास्ट करने की वजह यही थी कि उनमें काम को लेकर बहुत भूख थी. वो तैयारी खूब करके आती थीं.
उन्होंने कहा कि करिश्मा बहुत लंबी और खूबसूरत हैं. वो कमरे में आती हैं तो अपने आप नजर उनपर जाती है. इस वजह से भी उन्हें कास्ट किया गया था.