हाइट की वजह से मिले रिजेक्शन, एक्ट्रेस को फर्क पड़ना हुआ बंद, बोली- TV ने मुझे...

29 Aug 2025

Photo: Instagram @karishmaktanna

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपना पॉडकास्ट यूट्यूब पर डालती हैं. इस बार उनकी मेहमान कोई और नहीं, बल्कि जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना रहीं.

करिश्मा को मिल रहे रिजेक्शन्स

Photo: Instagram @karishmaktanna

करिश्मा ने बताया कि वो आज भी कई रिजेक्शन्स फेस करती हैं, बतौर इसके कि हर कोई उनके काम को जानता है. रिजेक्शन के पीछे की करिश्मा ने वजह भी बताई.

Photo: Instagram @karishmaktanna

करिश्मा ने कहा- टीवी ने मुझे बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है. मैंने काफी एक्टिंग की है और कैमरे के सामने मैं काफी कॉन्फिडेंट भी हुई हूं. 

Photo: Instagram @karishmaktanna

मैं अपनी लाइन्स याद करती थी इस जोश में कि मैं मशहूर हो रही हूं. टीवी के पर्क्स काफी अच्छे रहे. जब मेरे अंदर आत्मविश्वास आ गया तो यही लेकर मैं फिल्म प्रोड्यूसर्स के पास जाती थी.

Photo: Instagram @karishmaktanna

डायरेक्टर्स को मैं ऑडिशन्स देती थी. पर मुझे हर किसी से एक ही जवाब मिलता था कि मैं एक टीवी का चेहरा हूं और ओवरएक्स्पोज्ड हूं. 

Photo: Instagram @karishmaktanna

लोग तुम्हें क्यों थियटर्स में देखने के लिए आएंगे? आपकी हाइट भी इतनी ज्यादा है. आपको हील्स कैसे पहनाएंगे? आप लड़कों को ओवरपावर करोगी.

Photo: Instagram @karishmaktanna

ये सब मुझे बहुत सुनने को मिला है कि हम आपको रिजेक्ट कर रहे हैं. सॉरी. पर अब तो मुझे फर्क ही नहीं पड़ता. मैं सोचती हूं कि बोलो. 

Photo: Instagram @karishmaktanna