TV पर वापसी से एक्ट्रेस का इनकार? बोलीं- थक गई थी घिसे-पीटे किरदार करके

8 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करिश्मा तन्ना ने टीवी डेब्यू साल 2001 में किया था. सीरियल था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'.

करिश्मा ने कही ये बात

आज एक्ट्रेस टीवी को अलविदा कह चुकी हैं. 20 साल के करियर को पीछे छोड़ वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 

करिश्मा का कहना है कि टीवी पर उन्हें उनकी पसंद के किरदार नहीं मिल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर जाने का फैसला लिया. 

करिश्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. इनकी वेब सीरीज 'स्कूप' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई है. 

करिश्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनका अभी तो टीवी पर वापसी करने का कोई इरादा नहीं है. 

हालांकि, अगर उन्हें टीवी की दुनिया में वापसी करनी भी होगी तो वह बहुत सोच-समझकर करेंगी.

"कोई बहुत अच्छा रोल उन्हें ऑफर होगा, तभी मैं वापसी करने का सोचूंगी." हालांकि, करिश्मा अपने सक्सेसफुल करियर का क्रेडिट टीवी को ही देती हैं.

करिश्मा ने कहा- गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में मैं काम करना चाहती हूं. खुद को उस इंडस्ट्री में भी टेस्ट करना चाहती हूं.

बता दें कि पिछले दिनों करिश्मा प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई हुई थीं.