Ex हसबैंड संग दिखीं करिश्मा कपूर, करीना के फैमिली एल्बम की अनसीन PHOTOS

17 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रविवार का दिन करीना कपूर और करिश्मा कपूर के फैंस के लिए बेहद खास रहा. करीना की ननद सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम पर फैमिली की अनसीन पिक्चर्स शेयर की हैं. 

करीना-करिश्मा की अनसीन फोटोज 

यादों के खजाने से निकलीं फोटोज में करीना और सैफ एक-दूजे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. 

वहीं सबा भी भाई-भाभी संग चिल करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में सालों पहले वाली सारा भी दिख रही हैं. उस वक्त वो काफी चबी हुआ करती थीं.

करीना की फैमिली फोटोज में करिश्मा अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर और बच्चों के साथ पोज देती नजर आईं.

सारा, करीना, सैफ और सबा के साथ संजय कपूर-करिश्मा कपूर को देखकर पता चला रहा है कि ये पटौदी खानदान के कितने करीब हैं. 

पुरानी यादों को शेयर करते हुए सबा लिखती हैं- बहुत सारा खजाना मिला. इनमें से कुछ मैंने क्लिक की हुई हैं और इन्हें सेफ रखा हुआ है.  

कपूर और पटौदी फैमिली को साथ देखकर इनके फैंस का मन खुश हो गया. फैंस कमेंट में जिस तरह प्यार बयां कर रहे हैं. वो देखकर लग रहा है कि उनके लिए वीकेंड पर इससे अच्छी ट्रीट नहीं हो सकती थी.