जब Kissing सीन में हुई आमिर-करिश्मा की हालत खराब, 47 रीटेक्स में पूरा हुआ Liplock!

20 जुलाई 2023

Photos: Instagram

काजोल के लिपलॉक की आजकल खूब चर्चा हो रही है. एक वक्त आमिर खान और करिश्मा कपूर के पैशनेट किस ने फिल्मी गलियारों में हलचल मचा रखी थी.

आमिर-करिश्मा का लिपलॉक

मूवी राजा हिंदुस्तानी में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई. उनकी केमिस्ट्री ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाई. दोनों का रोमांटिक सीन सबसे ज्यादा हाईलाइट हुआ.

लेकिन ये पैशनेट किसिंग सीन देने में दोनों के पसीने छूट गए थे. आमिर-करिश्मा ने इस लंबी किस के लिए कई रीटेक्स लिए थे.

अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किस का पूरा किस्सा शेयर किया था. बताया उन्होंने इसे शूट करने में कितनी परेशानी झेली थी.

करिश्मा ने कहा था- वो सीन 3 दिन में शूट हुआ था. गाना ऊटी की कड़कड़ाती ठंड में फरवरी में शूट हुआ था.  हमें लगता था कब खत्म हो रहा है ये किस सीन.

बहुत ठंड के बीच सीन शूट हुआ. हम सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक काम कर रहे थे. शूट के बीच में कांप रहे थे. उन परिस्थितियों में काम करना अलग था. कहते हैं ये सीन 47 रीटेक में पूरा हुआ था.

राजा हिंदुस्तानी के इस किसिंग सीन को बॉलीवुड में अभी भी सबसे लंबी किस माना जाता है. 6 करोड़ में बनी मूवी ने 78 करोड़ कमाए थे.

खबरें थीं कि करिश्मा किसिंग सीन  को करने में सहज नहीं थीं. उस दौर में किसी फिल्म में ऐसा इंटीमेट सीन होना बड़ी बात मानी जाती थी.

राजा हिंदुस्तानी के लिए करिश्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसे धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था.