17 March, 2023 Photos: Instagram

ग्लैमरस है करिश्मा के Ex हसबैंड की पत्नी, 2 बच्चों की मां होकर भी सुपरफिट, खूबसूरती में कम नहीं

स्टनिंग लगती हैं प्रिया सचदेव

बॉलीवुड डीवा करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ हमेशा ही लाइमलाइट में रही है. एक्ट्रेस की 13 साल बाद शादी टूट गई थी.

बिजनेसमैन संजय कपूर संग 2003 में उनकी शादी हुई थी. 2 बच्चे हुए. पर शादी लंबी चली और तलाक हो गया. 

संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव हैं. कपल ने 2017 में शादी की. प्रिया की भी संजय संग ये सेकंड मैरिज है. 

प्रिया पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे बिजनेस फैमिली से हैं. उनके पिता अशोक सचदेव फेमस कार डीलर हैं.

मॉडलिंग में एंट्री से पहले, प्रिया ने लंदन से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की. बतौर इंवेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट काम किया. इसके बाद वे मॉडलिंग फील्म में आईं.

प्रिया ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. पर प्रिया बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाईं. मूवी नील ए निक्की में वे दिखी थीं. प्रिया कई ऐड्स और म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं.

संजय कपूर से शादी करने से पहले उन्होंने होटेलियर विक्रम चटवाल से शादी की. उनकी एक बेटी हुई. 5 साल बाद दोनों की शादी टूट गई थी.

फिर प्रिया की जिंदगी में संजय कपूर आए. कपल का इस शादी से एक बेटा है. प्रिया की पहली शादी से हुई बेटी भी उनके साथ रहती है.

प्रिया इंडिया में कई फैशन बुटीक की मालकिन हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. 2 बच्चों की मां प्रिया काफी ग्लैमरस और फिट हैं.

प्रिया इस उम्र मे भी जितनी फिट हैं, उसे देख कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.

इंस्टा पर प्रिया अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती हैं. वे करिश्मा कपूर के बच्चों संग भी अच्छा रिश्ता रखती हैं.