'समय सीमित है', मौत से 3 दिन पहले करिश्मा के Ex हसबैंड का पोस्ट, घर में पसरा मातम

13 June 2025

Credit: Instagram

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे. हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ.

संजय का पोस्ट वायरल

महज 53 साल की उम्र में पोलो खेलते हुए उनकी जान गई. संजय की मौत ने उनकी फैमिली और बच्चों को गहरा सदमा दिया है.

सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने संजय के निधन पर दुख जताया है. इस बीच इंटरनेट पर संजय का 4 दिन पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.

9 जून को संजय ने X पर एक मोटिवेशनल पोस्ट किया था. उनका मानना था कि प्रोग्रेस के लिए बोल्ड चॉइस जरूरी है, ना कि परफेक्ट कंडीशन.

संजय ने पोस्ट में लिखा था- धरती पर तुम्हारा समय लिमिटेड है. 'क्या ऐसा होगा' जैसी बातों को फिलोसोफर के लिए छोड़ दें.

ऐसा सोचने के बजाय 'ऐसा क्यों नहीं हो सकता' के बारे में सोचें. संजय की मौत के बाद उनका ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है.

मौत से कुछ घंटों पहले का उनका पोस्ट भी सामने आया है. संजय ने गुरुवार को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर रिएक्ट किया था.

संजय की मौत की खबर सुनने के बाद करीना, अमृता, सैफ, मलाइका को बीती रात करिश्मा के घर पर देखा गया. सभी ने अपनी संदेवनाएं दीं.