2 बेटों की मां हैं करीना, क्यों नहीं छिपाया तैमूर का चेहरा, किस चीज का था डर?

12 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान कई मायनों में ट्रेंड सेटर रही हैं. बॉलीवुड में जीरो फिगर और बेबी फेस रिवील करने का ट्रेंड भी बेबो ने ही सेट किया.

क्यों नहीं छिपाया तैमूर का फेस?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में करीना ने बताया क्यों बतौर पेरेंट्स उन्होंने और सैफ ने बेटे तैमूर का चेहरा कभी पैपराजी से नहीं छिपाया. 

तैमूर अपने जन्म के बाद से ही स्टार बन गए थे. एक दौर था जब तैमूर की क्यूट फोटोज से सोशल मीडिया भरा रहता था. हर कोई स्टारकिड की एक झलक पाने को बेकरार रहता था.

करीना ने बेटे का फेस कवर नहीं करने पर कहा- मैंने और सैफ ने सोचा अगर हम बच्चे का चेहरा छुपाएंगे तो ये उसके दिमाग पर ज्यादा असर करेगा. बच्चा पूछेगा कि ऐसा क्यों कर रहे हो?

फिर करीना को सैफ ने सुझाव दिया कि जैसा है वैसा चलने दो, हम इससे डील कर लेंगे. एक्ट्रेस ने बताया जब तैमूर 4 साल का था तब उसने नोटिस किया कि पैपराजी उसे क्लिक कर रहे हैं.

तैमूर ने इसके बारे में अपने पेरेंट्स से पूछा था. इस सवाल ने करीना को सरप्राइज कर दिया था. करीना कहती हैं- तैमूर काफी स्मार्ट था उसे पता था हम एक्टर्स हैं.

मैंने उसे बताया था कि हम फिल्मों में काम करते हैं. एक दिन उसने पूछा- मैं तो फेमस नहीं हूं, ये मेरी फोटो क्यों खींच रहे हैं? एक्ट्रेस के मुताबिक, तैमूर को अब क्लिक होने की आदत हो गई है. 

करीना-सैफ को हमेशा से ही लगता है कि बच्चों को छिपाने से उनपर गलत असर पड़ता है. इसलिए उन्होंने तैमूर का फेस रिवील किया.

वो कहती हैं- वरना तो मुझे लगता कहीं वो घबरा ना जाए. मैं चाहती थी तैमूर नॉर्मल लाइफ जिए जितना हो सके. तो क्या हुआ अगर वो फुटबॉल खेल रहा है और कोई उसे क्लिक कर रहा है.

करीना को लगता है बच्चे की चाहे कोई भी उम्र हो, उसे कॉन्फिडेंस देना जरूरी है. घर से ही बच्चे के अंदर कॉन्फिडेंस डालने की शुरुआत होती है.

मालूम हो, करीना दो बेटों की मां है. तैमूर उनका बड़ा बेटा है. 2016 में तैमूर का जन्म हुआ था. स्टारकिड का छोटा भाई जेह है.