होमोसेक्सुअल मैरिज पर बेटों को क्या बताया? करीना बोलीं- प्यार की कोई सीमा नहीं होती

12 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान दो बेटों की सुपर प्राउड मदर हैं. वो कई मदर्स के लिए इंस्पिरेशन हैं. जेह और तैमूर को अच्छी परवरिश देने में वो कोई कसर नहीं छोड़तीं. 

होमोसेक्सुअलिटी पर क्या बोलीं करीना?

करीना की पेरेंटिंग स्टाइल को काफी सराहा जाता है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में करीना से एक ट्रिकी सवाल किया गया. जिसका एक्ट्रेस ने बड़ा ही खूबसूरत जवाब दिया.

करीना से पूछा गया वो अपने बच्चों को होमोसेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में कैसे बताती हैं. सवाल था- आप अपने बेटों को कैसे बताएंगी कि क्यों अंकल जैक ने आदमी से शादी की?

एक्ट्रेस ने जवाब में कहा- क्योंकि वो उससे प्यार करता है. प्यार किसी जेंडर, साइज और फॉर्म को देखकर नहीं होता. हम ये नहीं कह सकते कि अम्मा को अब्बा से ही प्यार करना पड़ेगा.

ये ठीक है. कभी कभी जैक जॉन से भी प्यार कर सकता है और मुझे नहीं पता, तृषा को पृषा से भी प्यार हो सकता है. प्यार की कोई सीमा नहीं होती.

करीना के इस बयान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ हो रही है. उनकी पेरेंटिंग स्टाइल से यूजर्स इंप्रेस्ड दिखे. 

कई मदर्स का रिएक्शन भी सामने आया है, जिनका कहना है कि वो भी अपने बच्चों को ये सब सिखाएंगी. फैंस ने करीना को क्वीन बताया है.

करीना ने इससे पहले भी LGBTQ कम्यूनिटी की तरफ अपना सपोर्ट दिखाया था. उन्होंने बताया था वो बेटों को सिखाती हैं कि LGBTQ कम्यूनिटी के लोगों को अलग ना समझें.

एक्ट्रेस अपनी अपमकिंग फिल्म जाने जान को प्रमोट करने में बिजी हैं. इस प्रोजेक्ट से वो ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नजर आएंगे.