फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम
करीना कपूर ने इस बार अपना बर्थ-डे पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया. इस लैविश पार्टी में एक जादूगर भी शामिल हुआ.
जादूगर ने करीना और सैफ के साथ ऐसी ट्रिक खेली की दोनों हैरान रह गए. समझ ही नहीं पाए कि उनके साथ हुआ क्या?
वीडियो में करीना के साथ उनके पति सैफ, दोनों बेटे जेह और तैमूर के अलावा मां बबीता कपूर और बहन करिश्मा कपूर भी नजर आ रही हैं.
वीडियो में करीना और सैफ हाथ में हाथ लिए बैठे हैं, उनके साथ मानसिक और भ्रम विशेषज्ञ करण खन्ना कार्ड्स के साथ एक मैजिक करते हैं.
करीना और सैफ अपनी हथेलियों में कुछ ताश के पत्ते दबाए हुए हैं, जिसे करण अपने मैजिक ट्रिक से गायब कर देते हैं.
ताश के पत्तों की जगह एक ट्रांसपैरेंट कार्ड नजर आता है. ये देख सभी हैरान रह जाते हैं. हर कोई क्या-क्या ही कहता रह जाता है.
करीना इस बात से इतनी हैरान होती हैं कि बड़ी बड़ी आंखें कर देखती रह जाती हैं. उनके इस अंदाज पर यूजर्स भी काफी हैरान हो रहे हैं.
एक ने कमेंट कर कहा- करीना की आंखें भूत जैसी लग रही है. दूसरे ने कहा- लग रहा जैसे करीना को किसी ने वश में कर लिया हो.
वहीं कुछ और ने कहा- हम तो डर गए करीना की आंखों को देखकर. उनका अंदाज बेहद डरावना लग रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना ने हाल ही में जाने जान से ओटीटी पर डेब्यू किया है. लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.