14 JAN
Credit: Instagram
कपूर खानदान में इस समय जश्न का माहौल है. करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन ने अपनी लेडी लव अलेखा आडवाण से शादी कर ली है.
अलेखा और आदर ने एक दूसरे के परिवार की मौजूदी में क्रिश्चियन वेडिंग की. दोनों की वेडिंग सेरेमनी गोवा के बीच पर खूबसूरत लोकेशन पर हुई.
न्यूलीवेड कपल आदर और अलेखा के क्रिश्चियन वेडिंग के फोटोज-वीडियोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.
एक वीडियो में अलेखा अपने मम्मी-पापा संग चलते हुए दूल्हे आदर के पास जाती नजर आईं. इस दौरान अपनी दुल्हनिया को वेडिंग गाउन में देख करीना-करिश्मा के भाई आदर काफी इमोशनल होते दिखे.
वीडियो में देख सकते हैं कि अलेखा को देखकर आदर की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं. आदर अपने आंसू पोंछते नजर आए. आदर ने किसी तरह खुद को संभाला.
आंसू पोंछने के बाद आदर अपनी दुल्हनिया अलेखा पर प्यार लुटाते दिखे. उन्होंने अलेखा को बांहों में लेकर उन्हें Kiss किया.
क्रिश्चियन वेडिंग के बाद न्यूलीवेड कपल ने केक काटकर परिवार संग सेलिब्रेट किया. अलेखा और आदर एक दूजे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
एक अनसीन वीडियो में आदर लेडी लव अलेखा को गोद में उठाकर झूमते नजर आए. दोनों ने साथ में खूब डांस भी किया. आदर और अलेखा का वेडिंग ग्लो देखने लायक है.
बता दें कि शादी से पहले नवंबर 2024 में आदर और अलेखा की रोका सेरेमनी हुई थी. अब दोनों क्रिश्चियन वेडिंग करके एक हो गए हैं. कपल को ढेरों बधाई.