गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुआ कपूर खानदान का चिराग, रिश्ते को मिली परिवार की मंजूरी, जल्द बनेगा दूल्हा

7 Sept

Credit: Social Media

करीना- करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. आदर जल्द ही अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी से शादी करने वाले हैं. 

GF संग रोमांटिक हुए आदर

हाल ही में आदर जैन ने बीच पर रोमांटिक लोकेशन पर अलेखा को शादी के लिए प्रपोज किया. दोनों के प्रपोजल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं. 

अब आदर जैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अलेखा संग कुछ तस्वीरें-वीडियो शेयर की हैं.  

एक वीडियो में आदर अपनी स्वीटहार्ट अलेखा संग सेलिब्रेशन मोड में नजर आ रहे हैं. दोनों केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

आदर ने अलेखा संग एक और तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों के दोस्त भी नजर आ रहे हैं. सभी ब्लैक ऑउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं. 

  आदर जैन ने एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो अलेखा को बांहों में लिए दिखाई दे रहे हैं. 

आदर और अलेखा संग दोनों का परिवार भी साथ दिखाई दे रहा है. सभी ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं. 

फोटो के साथ आदर ने कैप्शन में लिखा- The new Adam's family. तस्वीर देखकर इतना को साफ है कि अलेखा-आदर के रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है. 

अब आदर अपनी लेडी लव अलेखा संग कब शादी करेंगे? ये देखने वाली बात होगी.