कपूर खानदान में जश्न, 'दुल्हन' संग रोमांटिक हुआ करीना-करिश्मा का भाई-किया Kiss, देखते रहे घरवाले

27 NOV 2024

Credit: Instagram

कपूर खानदान में इस समय जश्न का माहौल है. करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

कपूर खानदान में जश्न

हाल ही में आदर जैन की गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी संग रोका सेरेमनी हुई, जिसमें कपूर खानदान एक साथ जश्न मनाता नजर आया. 

अब सभी लोग आदर जैन की ग्रैंड वेडिंग की तैयारी में जुट गए हैं, क्योंकि जल्द ही वो अपनी लेडी लव संग शादी रचाने वाले हैं. 

आदर की रोका सेरेमनी से यूं तो अब तक कई इनसाइड फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं, लेकिन अब करीना-करिश्मा के भाई ने मंगेतर अलेखा संग सेरेमनी से अपनी कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. 

रोका सेरेमनी की फोटोज में आदर जैन मंगेतर अलेखा संग रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूजे की बांहों में बांहें डाले प्यार में डूबे नजर आए. 

एक तस्वीर में आदर घुटनों के बल बैठकर लेडी लव अलेखा पर प्यार लुटाते दिखे. इस दौरान सभी घरवाले उन्हें मुस्कुराकर निहारते रहे. 

आदर ने मेहमानों से भरी महफिल में आलेखा को Kiss भी किया. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत रही है.

फैंस को आदर और कपूर खानदान की होने वाली बहू की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. फैंस हार्ट इमोजी के जरिए कपल को अपना स्वीट रिएक्शन दे रहे हैं.