करीना की हाल की तस्वीरों से फैंस को लगने लगा वो तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं
करीना ने सारे भ्रम को तोड़ते हुए इन अटकलों पर विराम लगा दिया है
एक्ट्रेस ने कहा - 'अरे ये तो पास्ता और वाइन का असर है. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं'
'सैफ कहते हैं कि देश की आबादी बढ़ाने
के लिए पहले ही उन्होंने अपना काफी योगदान दे दिया है'
करीना इन दिनों अपने पति सैफ और बच्चे तैमूर-जेह संग लंदन में छुट्टियों पर हैं
छुट्टियों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उस फोटो में करीना का बेबी बंप जैसा कुछ दिखाई पड़ा
करीना की तस्वीरों को देख फैंस को
लगा कि वो प्रेग्नेंट हैं और तीसरी
बार मां बनने वाली हैं
लेकिन ये सिर्फ फैन्स के मन का ख्याली पुलाव ही रहा क्योंकि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं