5 साल तक लिवइन, फिर कपूर खानदान की बेटी ने तलाकशुदा हीरो से की शादी, बोलीं- मैंने बच्चों के...

15 NOV 2023

Credit: Kareena Kapoor Instagram

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी, तब से वो फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. 

करीना ने क्यों की थी शादी?

Credit: Credit name

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले करीना और सैफ करीब 5 साल तक एक साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे. 

Credit: Credit name

अब करीना ने तलाकशुदा सैफ संग शादी करने का कारण बताया है. Dirty Magazine को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा कि वो और सैफ बच्चे चाहते थे, इसलिए उन्होंने शादी की थी.

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने कहा- अब शादी करने की यही वजह होती है कि आप बच्चे करना चाहते हैं. ठीक कहा ना?

Credit: Credit name

मेरा मतलब है कि वरना आप लिवइन में भी रह सकते हैं. सैफ और मैं करीब 5 सालों तक एक साथ रहे थे. हमने शादी का फैसला इसलिए लिया था, क्योंकि हम बच्चे चाहते थे. 

Credit: Credit name

करीना ने अपने बेटों तैमूर और जेह के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने बच्चों की इज्जत करती हैं. वो जैसे हैं उन्हें वैसा रहने देती हैं. 

Credit: Credit name

करीना ने कहा- मैं अपनी जिंदगी अपने बच्चों के सामने जीना चाहती हूं. मैं हर चीज उनके साथ करना चाहती हूं.

Credit: Credit name

बता दें कि सैफ अपनी पत्नी करीना से 10 साल बड़े हैं. सैफ ने करीना से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से एक्टर के दो बच्चे भी हैं- सारा और इब्राहिम अली खान. 

Credit: Credit name