'फिर वही बोरिंग एक्सप्रेशंस', चोली के पीछे गाने में करीना, यूजर्स बोले- बर्बाद कर दिया

21 March 2024

Credit: Kareena Kapoor Instagram

फिल्म 'खलनायक' का गाना 'चोली के पीछे' आज भी ट्रेंड सेटर गानों में से है. इसमें माधुरी का डांस और उनके किलर एक्सप्रेशंस का कोई मैच ही नहीं.

माधुरी के गाने पर करीना का स्वैग

अब सालों बाद करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू में इस गाने को रीक्रिएट किया गया है. करीना ने अपनी सेंसुअस अदाएं दिखाई हैं.

गाना रिलीज होते ही इसपर लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं. रीमेक वर्जन को दलजीत दोसांझ, अल्का याग्निक, ईला अरुण ने गाया है.

पिंक साड़ी में करीना अपने लटके-झटके दिखा रही हैं. फैंस को करीना का स्वैग जबरदस्त लगा है. लेकिन कईयों को लगता है आइकॉनिक सॉन्ग को बर्बाद कर दिया.

करीना की स्टनिंग ब्यूटी की तारीफ हुई है. लेकिन यूजर्स को उनके वही बोरिंग और एक जैसे एक्सप्रेशंस पसंद नहीं आ रहे हैं. उन्हें लगता है वो बेहतर कर सकती थीं.

यूजर के मुताबिक, गाने में एक्ट्रेस के डांस मूव्स, हुक स्टेप्स भी खास नहीं हैं. शख्स ने लिखा- माधुरी जैसा जलवा कोई और क्रिएट नहीं कर सकता है.

एक ने लिखा- हमें लगा गाने में तीनों हीरोइनें होंगी, डांस करेंगी, लेकिन सब बेकार हो गया. मैंने कुछ और उम्मीद की थी.

यूजर का कहना है- करीना के वही बोरिंग एक्सप्रेशंस, हर जगह पर. शख्स ने लिखा- क्यों करीना को डांस करने में आलस आ रहा. एक जैसे एक्सप्रेशंस देती हैं.

मूवी 29 मार्च को रिलीज होगी. इसे राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. देखना होगा फिल्म उन्हें कैसी लगती है.