बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान 'द बकिंघम मर्डर्स' के पोस्टर को लेकर चर्चाओं में आई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया.
करीना डार्क ग्रीन लिनेन ड्रेस में नजर आईं, जिसे उन्होंने बेज कलर के लोफर्स के साथ टीमअप किया था.
पर कुछ लोगों को उनका यह स्टाइल समझ नहीं आया. देखते ही देखते वो लोग करीना को ट्रोल करने लगे.
एक यूजर ने लिखा- ये हॉस्पिटल की ड्रेस पहनकर ही आ गई. इसके पास इतने कपड़े हैं, कुछ और ही पहन आती.
एक और यूजर ने लिखा- हॉस्पिटल का पेशेंट आ रहा है. बहन, अपने कपड़े आयन ही कर लेतीं. ऐसी उठकर आ गईं.
एक तीसरे यूजर ने लिखा- अभी-अभी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आ रही है लगता है. इसे कोई फैशन सेंस दो.
बता दें कि बहुत कम ऐसा देखने को मिला है जब करीना कपूर खान ट्रोल्स के निशाने पर आई हों. वरना तो इनका फैशन गेम ऑनप्वॉइंट ही रहता है.